Daily Current affairs 25- Dec - Meet Rojgar

Latest

Govt Job, Education Materials and Results

Search This Blog

Saturday, December 25, 2021

Daily Current affairs 25- Dec

 


╔═══════════════════╗

       📚 दैनिक समसामयिकी | 25-12-2021 📚

╚═══════════════════╝


प्रश्न 1. किसने 2 प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में महिला कमांडो को तैनात करने की घोषणा की है ?

उत्तर - केंद्र सरकार


प्रश्न 2. किस राज्य सरकार ने पुलिस में ट्रांसजेंडरों के लिए 1% आरक्षण की घोषणा की है ?

उत्तर - कर्नाटक सरकार


प्रश्न 3. किस कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है ?

उत्तर - दिल्ली कैबिनेट


प्रश्न 4. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने किस बीमारी को रोकने के लिए एप्रेव्यूड इंजेक्शन को मंजूरी दी है ?

उत्तर - एचआईवी (HIV)


प्रश्न 5. किस न्यायमूर्ति को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है ?

उत्तर - न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा


प्रश्न 6. 2020-21 में डिजिटल लेन-देन में किस बैंक ने पहला स्थान हासिल किया है ?

उत्तर - बैंक ऑफ बड़ौदा


प्रश्न 7. मास्टरकार्ड और किस कंपनी ने एक टोकनाइजेशन विधि की घोषणा की है ?

उत्तर - गूगल


प्रश्न 8. किस देश में 66 मिलियन साल पुराने डायनासोर के भ्रूण की खोज की गयी है ?

उत्तर - चीन


प्रश्न 9. बांग्लादेश के ढाका में खेली गई एशियाई पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप 2021 में किस देश ने कांस्य पदक जीता है ?

उत्तर - भारत


प्रश्न 10. 23 दिसंबर को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - राष्ट्रीय किसान दिवस

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment