✅विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम भाग -2
1. सात पहाड़ियों का नगर - रोम
2. पोप का शहर - रोम
3.रक्तवर्ण महिला - रोम
4.प्राचीन विश्व की साम्रज्ञी - रोम
5. पश्चिम का बेबीलोन - रोम
6. ईटरनल सिटी (होली सिटी) - रोम
7. एंटीलीज का मोती - क्यूबा
8. शुगर बाऊल ऑफ द वर्ल्ड - क्यूबा
9. गगनचुंबी इमारतों का नगर - न्यूयॉर्क
10. पर्ल ऑफ दी आरियंट - सिंगापुर
11. क्वेकट सिटी - फिलाडेल्फिया
12. हवा वाला शहर/गार्डन सिटी - शिकागो
13. चीन का शोक - ह्वांगहो नदी (पीली नदी)
14. निरंतर बहने वाले झरनों का शहर - क्विटो (इक्वेडोर)
15. हर्मिट किंगडम - कोरिया
16. लैंड ऑफ मॉर्निंग काम - कोरिया
17. लैंड ऑफ द गोल्डेन फ्लीस - ऑस्ट्रेलिया
18. लैंड ऑफ कंगारू - ऑस्ट्रेलिया
19. लैंड ऑफ गोल्डेन वूल - ऑस्ट्रेलिया
20. लैंड ऑफ थाउजेंड लेक्स - फिनलैंड
21. लैंड ऑफ मिडनाइट सन - नार्वे
22. भूमध्य सागर का द्वार - जिब्राल्टर
23. होली लैंड - जेरूसलम (इजराइल)
24. ग्रेनाइट सिटी - एवरडीन (स्कॉटलैंड)
25. एम्राल्ड द्वीप - आयरलैंड
26. नील नदी की देन - मिस्र
27. एम्पायर सिटी - न्यूयॉर्क
28. क्वीन ऑफ एड्रियाटिक - वेनिस (इटली)
29. पूर्व का वेनिस/ अरब की रानी - कोच्ची (भारत)
30. प्लेग्राउंड ऑफ यूरोप - स्विट्जरलैंड
31. सूर्योदय का देश - जापान
32. लौंड ऑफ थंडरबोल्ट - भूटान
33. सफेद हाथियों का देश - थाईलैंड
34. लैंड ऑफ दी थाउजैंड ऐलीफैंट्स - लाओस
35. लिली का देश - कनाडा
36. नेवर-नेवर लैंड - प्रेयरीज ऑफ नार्थ
37. हैरिंग पोंड - एटलांटिक महासागर
38. संसार की छत - पामीर का पठार
39. वेनिस ऑफ दी वर्ल्ड - स्टॉकहोम (स्वीडन)
40. गोरों की क्रब - गिनी तट (द. अफ्रीका)
41. लैंड ऑफ कक्स - स्कॉटलैंड
42. कॉकपिट ऑफ यूरोप - बेल्जियम
43. सिटी ऑफ गोल्डेन गेट - सेन फ्रांसिस्को (यूएसए)
44. स्वप्निल मीनारों वाला शहर - ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड)
45. दक्षिण का ब्रिटेन - न्यूजीलैंड
46. अंध महाद्वीप - अफ्रीका
47. स्वर्णिम पैगोडा का देश - म्यांमार
48. संसार का रोटी भंडार - प्रेयरीज ऑफ नार्थ अमेरिका
49. संसार का निर्जनतम द्वीप - त्रिस्तान डी कुन्हा
50. सात टापुओं का नगर - मुंबई (भारत)
51. पूर्व का मैनचेस्टर - ओसाका (जापान)
52. फॉरबिडन सिटी - ल्हासा (तिब्बत)
53. इंग्लैंड का बगीचा - केंट
54. भारत का बगीचा - बंगलौर (भारत)
55. आंसुओं का प्रवेश द्वार - बाब-अल-मंउब जलडमरूमध्य
56. मोतियों का द्वीप - बहरीन
57. यूरोप के बारूद का पीपा - बाल्कन
58. लैंड ऑफ सैटिंग सन - ब्रिटेन
59. श्वेत नहर - बेलग्रेड (यूगोस्लाविया)
60. भारत का मसालों का बगीचा - केरल
61. स्मरकों की नगरी - वियाना (ऑस्ट्रिया)
62. विश्व की जन्नत - पेरिस
63. एशिया का पेरिस - थाईलैंड
64. पवन चक्कियों की भूमि - नीदरलैंड
***************************************************************
***************************************************************
✅विश्व के नगरों / देशों का महत्वपूर्ण उपनाम
🔸सफेद हाथियों का भूमि – थाइलैंड
🔹 हजारों झीलों की भूमि – फिनलैंड
🔸 उगते सूर्य का देश – जापान
🔹 डबते सूर्य का देश – ब्रिटेन
🔸 मध्य रात्री के सूर्य का देश – नार्वे
🔹 मपिल का देश – कनाडा
🔸 कगारू का देश – ऑस्ट्रेलिया
🔹 लिली का देश – कनाडा
🔸 मरकत द्वीप – आयरलैंड
🔹 यरोप का अखाड़ा – बेल्जियम
🔸 सवर्णिम द्वार का शहर – सैन फ्रांसीसी
🔹 यरोप का खेल का मैदान – स्विट्जरलैंड
🔸सांपों का देश – ब्राजील
🔹 तल का नदी – नाइजर नदी
🔸कोयला नदी – राइन नदी
🔹 शवेत महाद्वीप – एन्टार्कटिका
🔸 पर्व का मैनचेस्टर – ओसाका ( जापान )
🔹रक्तवर्ण महिला – रोम
🔸रक्तवर्ण वेश्या – रोम
🔹पोप का शहर – रोम
🔸गोरों की क्रब – गिनी तट
🔹शवेत शहर – बेलग्रेड
🔸चीन का शोक – ह्वांगहो नदी
🔹 यरोप का रोगी – तुर्की
🔸 ससार की छत – पामीर का पठार
🔹पवित्र भूमि – येरूशलम / फिलिस्टीन
🔸 मोतियों का द्वीप – बहरीन
🔹भमध्य सागर की कुंजी – जिब्राल्टर जलसन्धि
🔸 लोवा का द्वीप – जंजीबार
🔹 सात पहाड़ियों का नगर – रोम
🔸 नील का वरदान – मिस्त्र
🔹एम्पायर सिटी – न्यूयार्क
🔸निषिद्ध शहर – ल्हासा ( तिब्बत )
🔹अध महाद्वीप – अफ्रीका
🔸परातः कालीन शांति की भूमि – कोरिया
🔹 सवर्णिम पैगोडा का देश – मयामार
🔸 कको का देश – स्काटलैंड
🔹 मोतियों का द्वीप – बहरीन
🔸विश्व की चीनी का पात्र – क्यूबा
🔹विश्व की रोटी की टोकरी – प्रेयरीडा ( उत्तरी अमेरिका )
🔸विश्व की कहवा-मंडी – साओपालो
🔹 विश्व का कहवा-पात्र – ब्राजील
🔸 पयासी भूमि का देश – ऑस्ट्रेलिया
🔹 पवित्र पर्वत – फ्यूजियामा
🔸अग्नि द्वीप – आइसलैंड
🔹 कबोडिया का शोक – मिकांग नदी
🔸पराचीन विश्व की सामग्री – रोम
🔹 हवा वाला शहर – शिकागो ( संयुक्त राज्य )
🔸 एड़्रियाटिक की रानी – वेनिस ( इटली )
********************************************************
प्रश्न – जोजीला दर्रा किन्हें जोड़ता है?
उत्तर – कश्मीर और तिब्बत को
प्रश्न – कौनसी पर्वत श्रृंखला एशिया को यूरोप से अलग करती है?
उत्तर – यूराल पर्वत श्रृंखला
प्रश्न – ‘सुन्दरवन’ डेल्टा स्थित है?
उत्तर – गंगा एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के मुहाने पर
प्रश्न – भारत में कौनसी मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैली है?
उत्तर – जलोढ़ मिट्टी
प्रश्न – भारत की सीमा में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है?
उत्तर – बैरन द्वीप
प्रश्न – अरल सागर किन दो देशों की सीमा पर स्थित है?
उत्तर – उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान की सीमा पर
प्रश्न – हरित गृह प्रभाव के प्रमुख रूप में कौनसी गैस सबसे प्रमुख है?
उत्तर – कार्बन डायऑक्साइड
प्रश्न – नैना देवी पर्वत शिखर कहाँ स्थित है? उत्तर – कुमायूँ क्षेत्र के हिमालय रेन्ज में
प्रश्न – विक्टोरिया प्रपात (Victoria Fall) किस नदी पर है?
उत्तर – जेम्बजी नदी (Zambezi River) पर
प्रश्न – ‘कपिल धारा प्रपात’ (Kapil Dhara Fall) किस नदी पर है?
उत्तर – गोदावरी नदी पर
प्रश्न – ‘पोंग बाँध’ (Pong Dam) किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर – व्यास नदी पर
प्रश्न – मध्यप्रदेश के साथ कितने अन्य राज्यों की सीमा स्पर्श करती है?
उत्तर – पाँच राज्यों की
प्रश्न – ‘नाथपा झाकरी पॉवर प्रोजेक्ट किस राज्य में है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश में
प्रश्न – ‘मैकमोहन रेखा’ के दोनों तरफ कौन-कौन से देश हैं?
उत्तर – भारत और चीन
प्रश्न – किस महासागर में महासागरीय धाराओं की दिशा में वर्ष में दो बार परिवर्तन होता है? उत्तर – हिन्द महासागर में
*******************************************************
🔻 Important Oneliners ✅
📕 Q – कोडरमा किस खनिज का खनन क्षेत्र है? उत्तर – अभ्रक का
📕 Q – क्लाइमोग्राफ (Climograph) में प्रदर्शित दशाएं है? उत्तर – आर्द्र बल्ल तापमान आपेक्षिक आर्द्रता
📕 Q – पर्वत शिखर लहोत्से किस देश में है? उत्तर – नेपाल में
📕 Q – तापीय संकुचन सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है? उत्तर – जे. फ्रीज
📕 Q – स्वीडन की राजधानी है? उत्तर – स्टॉकहोम
📕 Q – कोटोपेक्सी ज्वालामुखी किस देश में तथा किस पर्वत श्रेणी में है? उत्तर – इक्वेडर में एण्डीज पर्वतमाला में
📕 Q – पश्चिमी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग क्या कहलाता है? उत्तर – मालाबार तट
📕 Q – हीराकुंड योजना किस राज्य में है? उत्तर – उड़ीसा में
📕 Q – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा की सीमा किस रेखा से निर्धारित होती है? उत्तर – 49वीं समान्तर रेखा से
📕 Q – दो स्थानों के देशान्तारों में 10के अन्तर होने पर दोनों स्थानों के समय में कितना अन्तर होता है? उत्तर – 4 मिनट
📕 Q – लोहा किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है? उत्तर – आग्नेय चट्टानों में
📕 Q – मेसेटा पठार कहाँ स्थित है? उत्तर – स्पेन में
📕 Q – कौन सी नहर अटलाण्टिक और प्रशान्त महासागर को जोड़ती है? उत्तर – पनामा नहर
📕 Q – ‘सेरीकल्चर’ किसके उत्पादन से सम्बन्धित है? उत्तर – रेशम
📕 Q – न्यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है? उत्तर – बंगाल की खाड़ी में
📕 Q – मलेरिया की दवा कुनैन किस वृक्ष की छाल से प्राप्त की जाती– सिनकोना की छाल से
📕 Q – ‘महाद्वीपों का महाद्वीप’ किसे कहा जाता है? उत्तर – एशिया को
📕 Q – विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर – जेनेवा में
📕 Q – विश्व का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित पठार कौनसा है? उत्तर – तिब्बत का पठार
📕 Q – ‘लिटिल वेनिस’ के उपनाम से जाना जाता है? उत्तर – वेनेजुएला
📕 Q – लाई (Lai) जनजाति का निवास क्षेत्र है? उत्तर – म्यांमार
📕 Q – वर्तमान में विश्व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम भारत के किस राज्य में स्थित है? उत्तर – मेघालय में
📕 Q – दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया? उत्तर – ग्रेट ब्रिटेन के सहयोग से
📕 Q – बेकाल झील किस देश में स्थित है? उत्तर – रूसे में
******************************************************************
✅भगोल के सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न Part -3
1. भूमध्य रेखा पर दो देशान्तरों के बीच की दूरी लगभग कितनी Ans– 111 KM
2. किस देश को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है Ans– फिनलैंड
3. अंडमान, निकोबार से किस जलाशय से अलग होता है
Ans– 10 डिग्री चैनल
4. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन सा है Ans– ग्रीनलैंड
5. स्वेज नहर किसको जोड़ती है
Ans- लाल सागर और भूमध्य सागर
6. किस राज्य की समुद्र तटीय सीमा सबसे लम्बी है
Ans– गुजरात
7. भारत में झीलों का शहर है
Ans– उदयपुर
8. तिब्बत में से होकर बहने वाली सांगपो नदी को भारत में किस नाम से जाना जाता है
Ans– ब्रह्मपुत्र
9. कालीबंगा, सिन्धु घाटी स्थल, स्थित है
Ans– राजस्थान
10. अंकोरवाट मंदिर कहाँ स्थित है
Ans– कंबोडिया
11. भारत में भाखड़ा बांध निर्मित है
Ans- सतलज नदी पर
12. दक्षिण की गंगा के नाम से जानी जाती है Ans– कावेरी
13. दुनिया के सबसे बड़े नागार्जुन सागर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है
Ans– कृष्णा
14. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है
Ans- प्रशांत महासागर में
15. दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा
Ans - गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
16. भारत किस देश के साथ सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है
Ans– बांग्लादेश
17. किस राज्य में सबसे अधिक वन प्रतिशत Ans- मध्य प्रदेश
18. फूलों की घाटी कहाँ स्थित
Ans– उत्तराखंड
19. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
Ans – देहरादून
20. कौन सा अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का केंद्र है?
Ans - देव प्रयाग
***************************************************************
🚨 यनेस्को की विश्व विरासत में शामिल भारतीय धरोहर स्थल -
1. ताजमहल - उत्तर प्रदेश [1983]
2. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश [1983]
3. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र [1983]
4. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र [1983]
5. कोणार्क का सूर्य मंदिर - ओडिशा [1984]
6. महाबलिपुरम् का स्मारक समूह -तमिलनाडू [1984]
7. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान - असोम [1985]
8. मानस वन्य जीव अभयारण्य - असोम [1985]
9. केवला देव राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान [1985]
10. पुराने गोवा के चर्च व मठ - गोवा [1986]
11. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी - उत्तर प्रदेश [1986]
12. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक [1986]
13. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश [1986]
14. एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र [1987]
15. पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक [1987]
16. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प. बंगाल [1987]
17. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर - तमिलनाडू [1987]
18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड [1988]
19. सांची का बौद्ध स्मारक - मध्यप्रदेश [1989]
21. हुमायूँ का मकबरा - दिल्ली [1993]
22. दार्जिलिंग हिमालयन रेल - पश्चिम बंगाल [1999]
23. महाबोधी मंदिर, गया - बिहार [2002]
24. भीमबेटका की गुफाएँ - मध्य प्रदेश [2003]
25. गंगई कोड़ा चोलपुरम् मन्दिर - तमिलनाडु [2004]
26. एरावतेश्वर मन्दिर - तमिलनाडु [2004]
27. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल - महाराष्ट्र [2004]
28. नीलगिरि माउंटेन रेलवे - तमिलनाडु [2005]
29. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड [2005]
30. दिल्ली का लाल किला - दिल्ली [2007]
31. कालका शिमला रेलवे -हिमाचल प्रदेश [2008]
32. सिमलीपाल अभ्यारण्य - ओडिशा [2009]
33. नोकरेक अभ्यारण्य - मेघालय [2009]
34. भितरकनिका उद्यान - ओडिशा [2010]
35. जयपुर का जंतर-मन्तर - राजस्थान [2010]
36. पश्चिम घाट [2012]
37. आमेर का किला - राजस्थान [2013]
38. रणथंभोर किला - राजस्थान [2013]
39. कुंभलगढ़ किला - राजस्थान [2013]
40. सोनार किला - राजस्थान [2013]
41. चित्तौड़गढ़ किला - राजस्थान [2013]
42. गागरोन किला - राजस्थान [2013]
43. रानी का वाव - गुजरात [2014]
44. ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय उद्यान - हिमाचल प्रदेश [2014]
*************************************************************
🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✅
प्रश्न 1. साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया था ?
उत्तर – 1928 ई.
प्रश्न 2. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – सरदार भगत सिंह ने
प्रश्न 3. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया था ?
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक
प्रश्न 4. सहायक संधि प्रणाली के जनक कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली
प्रश्न 5. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया था ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली (1798-1805)
प्रश्न 6. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था ?
उत्तर – चौधरी (मुकदमा या खत)
प्रश्न 7. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था ?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज ने
प्रश्न 8. सलहर का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1672 ई.
प्रश्न 9. सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – बिहार
प्रश्न 10. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर – मोहम्मद बिन कासिम
प्रश्न 11. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – कदाचार
प्रश्न 12. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए थे ?
उत्तर – हंपी में
प्रश्न 13. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर – 1336 ई. में, हरिहर एवं बुक्का द्वारा
प्रश्न 14. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी ?
उत्तर – भू-राजस्व
प्रश्न 15. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था ?
उत्तर – राजा कृष्णादेव राय
प्रश्न 16. विजयनगर साम्राज्य का पहला वंश संगम के नाम से क्यों जाना जाता है ?
उत्तर – हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था।
प्रश्न 17. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
उत्तर – कालीकाट
प्रश्न 18. विजयनगर के किस शासक को आंध्र पितामह कहा जाता है ?
उत्तर – राजा कृष्णदेव राय को
प्रश्न 19. विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था ?
उत्तर – पेगोड़ा
प्रश्न 20. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी
***********************************************************
✍️ विश्व के प्रमुख देश और उनके सर्वोच्च सम्मान।
☞ अर्जेंटीना - द ऑर्डर ऑफ सॉन मार्टिन
☞ कंबोडिया - रॉयल आर्डर ऑफ़ कंबोडिया
☞ इंडोनेशिया - स्टार ऑफ़ रिपब्लिक ऑफ़ इंडोनेशिया (विटंग रिपब्लिक इंडोनेशिया)
☞ कुवैत - मुबारक अल कबीर पदक
☞ कनाडा - आर्डर ऑफ़ कनाडा
☞ जर्मनी - पोल ली मेरिट आयरन क्रॉस
☞ चीन - आर्डर ऑफ़ ब्रिलियंट जेड
☞ जापान - ऑर्डर ऑफ मोलोवनिया सन
☞ टर्की - आर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी
☞ डेनमार्क - आर्डर ऑफ़ डायना ब्रोग
☞ निकारागुआ - ऑगस्टो सीज़र सन्दिनो आईर
☞ नीदरलैंड्स - आर्डर ऑफ़ द नीदरलैंड्स लायन
☞ नेपाल - ज्वेल ऑफ़ नेपाल (मैन पदवी)
☞ नॉर्वे - आर्डर ऑफ़ स्ट ओलवे
☞ न्यूजीलैंड - द आर्डर ऑफ़ न्यूजीलैंड
☞ पाकिस्तान - निशान-ए-पाकिस्तान
☞ पोलैंड - क्रॉस ऑफ़ मेरिट
☞ फिलीपींस - क्वेजोन सर्विस क्रॉस
☞ फ्रांस - लेंज ऑफ ऑनर
☞ बांग्लादेश - बांग्लादेश स्वाधीनता सम्मानोना (बांग्लादेश फ्रीडम ऑनर)
☞ भारत - भारत रत्न
☞ भूटान - आईर ऑफ़ ग्रेट विक्ट्री ऑफ़ थुगेर ड्रैगन
☞ मंगोलिया - बेस्ट वर्कर
☞ यूनाइटेड किंगडम - आर्डर ऑफ़ मेरिट
☞ रूस - आर्डर ऑफ़ सेंट एंडू द अपोस्टल
☞ वियतनाम - द ऑर्डर ऑफ द गोल्डेन स्टार
☞ श्री लंका - प्राइड ऑफ़ श्री लंका (श्री लनकभिमन्य)
☞ संयुक्त राज्य अमेरिका - स लेंज ऑफ मेरिट
☞ सऊदी अरब - शाह अब्दुल अजीज पदक
☞ स्पेन - आर्डर ऑफ़ इदबेल्ला द कैथोलिक
☞ फिलिस्तीन - अँड कॉलर
☞ हंगरी - द आर्डर ऑफ़ बैनर
***************************************************************
✅IMPORTANT QUESTIONS FOR NEXT EXAMS 2021-2022
📌01.देव समाज की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?
🔹 सत्यानंद शिव नारायण अग्निहोत्री
📌02. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर है?
🔹 नर्मदा
📌03. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
🔹1664 ईस्वी
📌04. अंग्रेजों ने भारत में अपना पहला बंदरगाह किस राज्य को बनाया था?
🔹मद्रास ( चेन्नई )
📌05. 73वें संवैधानिक अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में किस अनुसूची को जोड़ा गया है?
🔹गयारहवीं अनुसूची
📌06. हरित क्रांति के जनक कौन हैं?
🔹नारमन बोरलॉग
📌07. पैंथेरा टाइग्रिस किस वैज्ञानिक नाम है?
🔹बाघ
📌08. आय और खपत किस से संबंधित है? 🔹सम अनुपातिक
📌09. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था?
🔹1986 में
📌10. फेन कहा का स्थानीय पवन है?
🔹सवीटजरलैंड
📌11. ग्रेट बैरियर रीप किस तट पर स्थित है?
🔹पर्वी ऑस्ट्रेलिया
📌12. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ माना जाता है?
🔹 सट्राम्बोली
📌13. सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किया था?
🔹1939 में
📌14. आत्मीय सभा की स्थापना किसने किया था?
🔹राजा राममोहन राय
📌15. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है?
🔹खलों में कोचिंग के लिए
************************************************************
✅History important Ques Part -4
(1) नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था।
(A) महापद्यनंद
(B) घनानंद
(C) कालाशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
>> घनानंद।
(2) विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया।
(A) गुप्त
(B) लिच्छवी
(C) मौर्य
(D) नंद
>> लिच्छवी।
(3) पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था।
(A) साइरस
(B) डेरियम
(C) कोम्बिसिस
(D) जेरसिस
>> डेरियम ।
(4) त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है।
(A) बौद्धों का
(B) हिन्दुओं का
(C) सिक्खों का
(D) जैनों का
>> बौद्धों का ।
(5) किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी।
(A) महिपाल
(B) धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) देवपाल
>> धर्मपाल।
(6) महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था।
(A) शाक्य
(B) लिच्छवी
(C) जांत्रिक
(D) सल्लास
>> जांत्रिक।
(7) महावीर की माता कौन थी।
(A) देवानंदी
(B) त्रिशला
(C) यशोदा
(D) इनमें से कोई नहीं
>> त्रिशला।
(8) प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था।
(A) नालंदा
(B) वैशाली
(C) गांधार
(D) इनमें से कोई नही
>> नालंदा।
(9) भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे।
(A) जमालि
(B) योसुद
(C) प्रभाष
(D) इनमें से कोई नहीं
>> जमालि।
(10) आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे।
(A) उपालि
(B) मक्खलि गोसाल
(C) आनंद
(D) इनमें से कोई नहीं
>> मक्खलि गोसाल।
(11) तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया।
(A) 1350 ई.
(B) 1600 ई.
(C) 1398 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
>> 1398 ई.।
(12) लोदी वंश का संस्थापक कौन था।
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
>> बहलोल लोदी।
(13) महमूद गजनी किस वंश का था।
(A) यामिनी
(B) तुगलक
(C) गुलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
>> यामिनी।
(14) शून्य की खोज किसने की।
(A) भास्कर
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
>> आर्यभट्ट।
(15) प्राचीन भारत में निम्न में से कौन सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था।
(A) कोशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) ये सभी
>> कोशाम्बी
********************************************************
✅Most important Static Q & A series
Q1 भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? -
Ans.जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Q2 भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
उत्तर – सतलज
Q3 चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?
उत्तर – मराठो द्वारा
Q4 फ़्लाइंग सिख’ के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर – मिल्खा सिंह
Q5 नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन ‘C’
Q6 त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?
उत्तर – जिला परिषद
Q7 भारतीय मानक समय आधारित है।
उत्तर – 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर
Q8 पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
उत्तर – क्षोभ मण्डल
Q9 भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है।
उत्तर – असम
Q10 लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट ख़िलाड़ी जाना जाता है?
Ans.सुनील गावस्कर
********************************************************

No comments:
Post a Comment
Thanks for comment